दुर्ग: “प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लतेलू सोनवानी का सपना हुआ साकार इस दिवाली करेंगे नए पक्के घर का उद्घाटन”

 


दुर्ग, 14 अक्टूबर 2025/

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने दुर्ग जिले के ग्रामीण परिवारों के जीवन में नई उम्मीद और सम्मान का उजाला फैलाया है। इसी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाही के निवासी लतेलू सोनवानी, पिता सुकलाल की कहानी एक प्रेरणादायक सफलता की मिसाल बनी है। हितग्राही लतेलू सोनवानी, जो कबाड़ी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, एक सम्मानजनक घर की आशा रखते थे। आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से उनका यह सपना साकार हुआ है। पहले वे कच्चे मकान में रहते थे जो हर बरसात में टपकता था। परिवार की सुरक्षा और बच्चों की पढ़ाई के लिए वे निरंतर चिंतित रहते थे। लेकिन योजना के अंतर्गत उन्हें 1.20 लाख की अनुदान राशि और 23,790 रूपए मनरेगा मजदूरी राशि स्वीकृत हुई। कुल 1.43 लाख की सहायता से उन्होंने एक सुंदर और मजबूत पक्का मकान बनवाया। अब उनके घर में शौचालय, बिजली और पानी की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। लतेलू सोनवानी ने भावुक होकर कहा “मेरे लिए यह आवास किसी वरदान से कम नहीं है। अब मेरे नाती-पोते भी पक्के मकान में रहने का सुख पाएंगे, यह सोचकर ही मुझे बहुत खुशी होती है। पहले जहां कच्ची मिट्टी की दीवारों और टीन की छत वाला घर हुआ करता था, आज वहां पक्की ईंटों की दीवारें, सुंदर फर्श और मजबूत छत वाला मकान तैयार है। अब न कीड़े-मकोड़ों का डर है, न बारिश की सीलन या टपकती छत की चिंता।” इस वर्ष की दिवाली पर लतेलू सोनवानी अपने नए पक्के घर का शुभ उद्घाटन करेंगे। उनके लिए यह दिवाली विशेष होगी, क्योंकि इस बार वे अपने स्वयं के घर में दीप जलाकर नई रोशनी का स्वागत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post