केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की

 

मिशन मोड में स्वास्थ्य सुधारों और 2027 तक टीबी मुक्त भारत का किया आह्वान
रोगी-केंद्रित देखभाल, टेलीमेडिसिन और सख्त दवा नियमन के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री 
राजेन्द्र शुक्ल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा) राजेन्द्र शुक्ल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करनेरोगी संतुष्टि बढ़ाने और प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर व्यापक चर्चा कर निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दवाओं के कड़े नियमन पर बल देते हुए निर्देश दिए कि निर्माण से लेकर वितरण तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएताकि दवाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने रोगी संतुष्टिनियामक अनुपालन तथा पर्यवेक्षण को मिशन मोड में लेने पर जोर दिया।

गुणवत्तापूर्ण जांच प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैंइन्हें प्राथमिकद्वितीयक एवं तृतीयक स्तर पर सशक्त करें

फ्री ड्रग्स एवं फ्री डायग्नोस्टिक्स योजनाओं की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने और निगरानी में मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवा एवं डायग्नोस्टिक खरीद प्रक्रिया में पारदर्शितालॉजिस्टिक्स और जवाबदेही बढ़ाने के लिए मंत्रालय द्वारा आईआईएम अहमदाबाद के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक्स एवं समय पर जांच प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और इन्हें प्राथमिकद्वितीयक एवं तृतीयक स्तर पर और सशक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं नियामक अनुपालन के लिए पेशेवर प्रबंधन की आवश्यकता पर बल देते हुए रक्तकोषअस्पताल प्रणालियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के सुदृढ़ नियमन के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि टेलीमेडिसिन को दूरस्थ एवं वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का प्रभावी माध्यम बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसे नियमित स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में और अधिक एकीकृत करने के निर्देश दिए। टीबी मुक्त भारत 2027 के लक्ष्य को दोहराते हुए केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने जिला-विशेष रणनीतियोंसघन स्क्रीनिंगबेहतर डायग्नोस्टिक्सउपचार अनुपालन एवं पोषण सहयोग को सुदृढ़ करने तथा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने जन भागीदारी को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधारजवाबदेही एवं जनविश्वास बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जन प्रतिनिधियों के लिए संवेदनशीलता कार्यशालाएं आयोजित करने का सुझाव दियाजिससे वे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा कर सकें।

दवा नियमनडायग्नोस्टिक्स सुदृढ़ीकरणटेलीमेडिसिन विस्तार तथा टीबी उन्मूलन के लक्ष्यों को मिशन मोड में किया जाएगा क्रियान्वित

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश सरकारकेंद्र सरकार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ताउपलब्धता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में दवा नियमनडायग्नोस्टिक्स सुदृढ़ीकरणटेलीमेडिसिन विस्तार तथा टीबी उन्मूलन के लक्ष्यों को मिशन मोड में क्रियान्वित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव निवेदिता शुक्ला वर्माराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बर्नवालअपर सचिव एवं प्रबंध निदेशकराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आराधना पटनायकभारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजित पुनहानी तथा औषधि महानियंत्रकभारत डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित आयुक्तलोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश तरुण राठीमिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post