भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी हुए आम्रपाली बौद्ध विहार के वर्षावास समापन समारोह में शामिल

 


रविवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित आम्रपाली बौद्ध विहार में वर्षावास समाप्ति समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंगलाचरण और त्रिशरण पंचशील का वाचन कर किया गया। भिक्षु संघ ने शांति, सद्भावना एवं मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी ने अपने संबोधन में कहा कि
बुद्ध के उपदेश आज भी समाज में शांति, करुणा और सदाचार का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में एकता, भाईचारा और आपसी सम्मान का भाव बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं और आयोजन समिति को इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने आगे कहा कि “वर्षावास का यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और समाजसेवा का भी प्रतीक है। इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने व्यवहार, विचार और कर्म से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करें।”



कार्यक्रम के दौरान बौद्ध विहार समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधायक सबनानी का शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


समापन पर भिक्षु संघ ने समाज में शांति और सद्भावना की कामना करते हुए ‘करुणा संदेश’ दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post