गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर बुधवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रेमपुरा एवं नेहरू नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने त्यौहारों को स्वदेशी भावना और स्वच्छता के संदेश के साथ मनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से सामूहिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण और गौ-सेवा के संकल्प को अपनाने की अपील की।



