पत्रकार कॉलोनी और न्यू मार्केट में श्रद्धा और आस्था के साथ गूंजे जयकारे
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखते ही बनता है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर मालती राय एवं विधायक भगवानदास सबनानी ने पत्रकार कॉलोनी में स्थित दुर्गा पंडाल पर विधिवत पूजा-अर्चना और मां दुर्गा की आरती कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
आरती के दौरान पूरा वातावरण "जय माता दी" के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, पत्रकार, महिला मंडल और युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर मालती राय और विधायक सबनानी ने मां दुर्गा से नगर के विकास, नागरिकों के स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की विशेष प्रार्थना की।
न्यू मार्केट में भी की आरती, जताई शुभकामनाएं
पत्रकार कॉलोनी में पूजा-अर्चना के बाद महापौर मालती राय ने न्यू मार्केट स्थित दुर्गा पंडाल पर भी पहुंचकर मां भगवती की आरती में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया और नगरवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
महापौर राय ने कहा :–
“शारदीय नवरात्रि मातृशक्ति के पूजन का पर्व है। मां दुर्गा की कृपा से ही समाज में ऊर्जा, सकारात्मकता और नई चेतना का संचार होता है। नगर निगम लगातार शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रहा है, मां दुर्गा से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हमेशा हम सब पर बना रहे।”
विधायक सबनानी बोले – “मां दुर्गा की आराधना से जीवन में आती है शक्ति और समृद्धि”
इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि नवरात्रि भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक पर्व है, जो हमें शक्ति, धैर्य और सत्कर्म की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा –
“मां दुर्गा की आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हम सबको समाज के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए इसी ऊर्जा से प्रेरित होकर काम करना चाहिए। मैं मां भगवती से प्रदेश और देश के सभी नागरिकों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ।”
श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा माहौल
आरती के अवसर पर पत्रकार कॉलोनी और न्यू मार्केट दोनों ही स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। भव्य सजावट, आकर्षक विद्युत सज्जा और मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे भजन-कीर्तन में लीन रहीं, वहीं बच्चों और युवाओं में भी उत्साह चरम पर था।
गणमान्य जन भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान जोन अध्यक्ष आरती अनेजा, योग गुरु पवन गुरु सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मां दुर्गा के समक्ष दीप जलाकर आरती की और शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की प्रार्थना की।
नवरात्रि पर्व पर शहर में दिख रही धार्मिक उत्साह की छटा
पूरे भोपाल में नवरात्रि पर्व को लेकर विशेष धार्मिक उत्साह देखा जा रहा है। हर मोहल्ले और कॉलोनी में मां दुर्गा के भव्य पंडाल स्थापित किए गए हैं और जगह-जगह आरती, भजन-संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। नगर निगम और प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि इससे समाज में एकता, सहयोग और संस्कारों के महत्व का संदेश भी प्रसारित हुआ ।

