कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम अंकुर मेश्राम द्वारा की गई । बैठक में एडीएम पीसी शाक्य, एडीएम प्रकाश नायक एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।
एडीएम अंकुर मेश्राम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को फॉर्मर रजिस्ट्री, धारणाधिकार प्रकरणों, पीएम किसान ई केवाईसी में प्रगति लाने के निर्देश दिए ।
एडीएम अंकुर मेश्राम ने भिक्षावृति उन्मूलन हेतु गठित दलों द्वारा नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही वृहद पौधारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए पौधारोपण की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें ।
.jpeg)

