शिव शंकर शाह बने पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के नये सीनियर पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर

 रेलवे व मीडियाकर्मियों के बीच मधुर तालमेल स्थापित कर कोटा मंडल को जीएम से दिलाई पहली जनसंपर्क दक्षता शील्ड



भारतीय रेल की पहली ऐतिहासिक सेमिनार कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के समक्ष जनसंपर्क कर्मियों की बुलंद आवाज कर स्थापित किया अभूतपूर्व कीर्तिमान 


पश्चिम मध्य रेल में कार्यरत शिव शंकर शाह, सीनियर पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर शुक्रवार को कोटा मंडल से भोपाल रेल मंडल में समान पद पर भारमुक्त किया गया। शिव शंकर आज सोमवार,25 अगस्त को भोपाल में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। शिव शंकर शाह ने 2011 में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में रनिंग कैडर से अपनी रेलसेवा की शुरूवात की थी। वर्तमान में 14 वर्षों की रेल सेवा में बिना कोई शास्ति के रेलवे में अपनी सेवा दे रहे है जोकि स्वमं में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। रेल कार्य के दायित्वों का आपके द्वारा निर्वहन सम्पूर्ण निष्ठां व संकल्पित भाव से करने का रिकार्ड रहा हैं। 

            कोटा मंडल में बतौर पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर (प्रचार निरीक्षक) आपने कार्यभार मई, 2022 में ग्रहण किया था। आपके द्वारा कोटा व मंडल क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी समाचार पत्रों के संपादकों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोटरों से मधुर संबंध रहे है जिसकी देंन है की कोटा मंडल में सकारात्मक ख़बरों के प्रचार-प्रसार का दायरा अभूतपूर्व से बढ़ा है। नकारात्मक व अफवाह रूपी ख़बरों पर आपने रेल प्रशासन की ओर से काउंटर प्रतिक्रिया एवं वर्जन उपलब्ध कराने में परस्पर मीडिया से सहयोग किया है जिसका परिणाम रहा है कि पहली बार आपने पश्चिम मध्य रेल के कोटा रेल मंडल को जनसंपर्क विभाग की दक्षता शील्ड जीएम शोभना बंदोपाध्याय से सत्र 2023-24 में दिलाई जो अपनेआप में एक श्रेष्ठ उपलब्धि है। हाल ही में अगस्त माह में प्रथम ऐतिहासिक भारतीय रेल जनसंपर्क सेनिनार-2025 का आयोजन कोटा मंडल में भारत के लोकप्रिय व जनजन के हितों के संरक्षित करने वाले लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ओम बिरला की गरिमामयी उपस्थिति में कोटा में किया गया इस कार्यक्रम में जनसंपर्ककर्मियों की बुलंद आवाज को स्पीकर ने रेलमंत्री तक पहुँचाने का भरोसा दिया। 



        शिव शंकर ने 12वीं मैथ व साइंस में यूपी बोर्ड इलाहाबाद, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या उत्तर प्रदेश से की हैं इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा राजकीय आई.टी.आई गोंडा (उ.प्र) एवं राजकीय पालीटेक्निक से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा, बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन, लखनऊ से की हैं साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सोशल वेलफेयर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, भारत के प्राचीनतम विख्यात नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना बिहार से  सूचना एवं जनसंपर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा से पत्रकारिता में स्नातक जैसी महत्वपूर्ण शहरों व विधाओं में उपाधि हासिल की हैं। 

     शिव शंकर शाह का मूल जन्मस्थान मोकामा, पटना बिहार रहा है प्रारम्भिक शिक्षा उत्तरप्रदेश के गोंडा से हुई है। इनके पिता डीजल शेड गोंडा में कार्यरत थे इन्होने अपनी रेलसेवा की शुरूवात मध्यप्रदेश के संस्कारधानी के नाम से मशहूर शहर जबलपुर से की है इसके अतिरिक्त लोको पायलट के रूप में म.प्र. के सागर में अपनी सेवाएँ दी है। तत्कालीन सीनियर पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर कोटा के पद से भोपाल में स्थानान्तरण इनका हुआ है। आगे इनकी रेलसेवा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीआरएम कार्यालय के जनसंपर्क अनुभाग में देंगें। 

  कार्य के प्रति समर्पित व व्यवहारिक मृदुभाषी स्वभाव के शिव शंकर, भारत के चार हिन्दी भाषी राज्यों बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में सामान रूप से जीवन यापन कर चुके है और पश्चिम मध्य रेल के तीनों रेल मंडलों कोटा, भोपाल तथा जबलपुर में से जबलपुर, कोटा में इनका कार्य का अनुभव है अब पमरे के शेष भोपाल रेल मंडल में अपनी सेवा देने जा रहे है। अपनी व्यवहारिक मृदुभाषी स्वभाव के कारण इनकों सभी अधिकारीगण एवं सह रेलसाथी पसंद करते हैं। कोटा से भोपाल रेल मंडल में स्थानान्तरण पर रेल अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, कर्मचारियों व सभी पर्यवेक्षकों ने शुभकामनाओं के साथ भावुकता के साथ विदाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post