संगठन सृजन अभियान 2025 : दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 


आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक क्षमता को सुदृढ़ करना, कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त करना और जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को और अधिक सक्रिय बनाना था ।

शिविर में प्रदेशभर से 100 चयनित प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें आगामी समय में जिलों और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।

प्रमुख अतिथि एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति




कार्यक्रम में निम्न वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया :

हरीश चौधरी (प्रदेश प्रभारी), जीतू पटवारी (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष), सुखदेव पांसे (उपाध्यक्ष संगठन), महेंद्र जोशी (प्रभारी प्रशिक्षण), डॉ. संजय कामले (संगठन महामंत्री), निधि चतुर्वेदी (सह-प्रभारी प्रशिक्षण) ललित सेन (प्रभारी मतदाता सूची)

प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का मार्गदर्शन

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा प्रशिक्षण की महत्वता प्रत्येक कार्यकर्ता को आत्मसात हो, इस भावना से यह प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर बूथ स्तर तक संगठन की विचारधारा, संगठन निर्माण और संगठन सृजन की मूल अवधारणा को रूपांतरित करने के लिए निरंतर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

 डॉ. संजय कामले का वक्तव्य

“कांग्रेस पार्टी का आधार उसकी समावेशी विचारधारा और कार्यकर्ताओं का समर्पण है। यह प्रशिक्षण शिविर हमारे कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा, जिससे हम जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करेंगे। हमें संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।”

आगे की योजना
प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सोशल मीडिया और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से संगठन की पहुंच बढ़ाई जाएगी।
प्रत्येक कार्यकर्ता को कांग्रेस की वैचारिक नींव और संवैधानिक मूल्यों से जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post