समाजवादी पार्टी म.प्र. का बड़ा ऐलान - 1 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी समाजवादी पार्टी

 जनता के हक, संविधान की रक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ भोपाल में गूंजेगी समाजवादी हुंकार



भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय और बेरोजगारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी म.प्र. अब निर्णायक संघर्ष के लिए सड़क पर उतर रही है। पार्टी ने घोषणा की है कि कल दिनांक 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को राजधानी भोपाल में "विधानसभा घेराव" किया जाएगा। यह ऐतिहासिक आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव के नेतृत्व में आयोजित होगा।

यह घेराव भाजपा सरकार की नाकामियों, संविधान विरोधी रवैये और जनता के अधिकारों की अनदेखी के खिलाफ एक संगठित और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध होगा।

घेराव का आयोजन दोपहर 12:30 बजे, प्रदेश कार्यालय समाजवादी पार्टी म.प्र. (1250 जेपी, अस्पताल के पास, भोपाल) से प्रारंभ होगा और विधानसभा तक पहुंचेगा।


घेराव के प्रमुख मुद्दे होंगे :-

 ओबीसी आरक्षण के 13% हिस्से को होल्ड पर डालना और 52% पिछड़ी आबादी के साथ अन्याय।

 आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और अपराध।

युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाजे बंद होना और लगातार बढ़ती बेरोजगारी।

 किसानों की उपेक्षा, फसल के दाम नहीं, कर्ज़ माफ़ी नहीं और समर्थन मूल्य सिर्फ़ जुमला।

 भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न होना।

 पुलिस तंत्र का अपराधियों के पक्ष में झुकाव और कमजोर कानून व्यवस्था।

संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और सामाजिक न्याय पर हमला।

डॉ. मनोज यादव ने कहा है कि “यह लड़ाई सिर्फ़ समाजवादी पार्टी की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो संविधान में विश्वास करता है और अपने हक के लिए खड़ा होना चाहता है। हम शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात विधानसभा तक पहुँचाएंगे।”

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों, मजदूरों और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे भोपाल पहुँचकर इस ऐतिहासिक घेराव का हिस्सा बनें और जनविरोधी सत्ता को सीधा संदेश दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post