सफलता की कहानी, हितग्राही की जुबानी : विदिशा

 योजना से दूसरो को रोजगार देने में सक्षम हुआ हितग्राही




अनुसूचित जाति विकास एवं जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से क्रियान्वित संत रविदास स्वरोजगार योजना से लाभांवित हितग्र्राही ध्यानदास पंथी, दूसरो को रोजगार देने में सक्षम हुए है। सिरोंज रोहिलपुरा चैराहा आरोन रोड के रहने वाले लाभांवित हितग्राही पंथी का कहना है कि योजना ने मेरे साथ-साथ परिवार के जीवन को परिवर्तित कर दिया है। अब चहुंओर मेरे रोजगार से साख में वृद्धि हुई है। हर रोज रोजगार के लिए इधर-उधर भटकता था ऐसे समय मुझे पता चला कि शासन की योजना से लोन लेकर रोजगार संचालन की पहल की जा रही है। मैं तहसील कार्यालय में पहुंचा तो मुझे जानकारी मिली की अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों हेतु अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान पर रोजगार के लिए बैंक के माध्यम से ऋण दिया जा रहा हैं। मैेंने इसके लिए थोडी सी चर्चा ही की थी कि मेरा प्रकरण तैयार हो गया और बैंक के द्वारा चार लाख रूपए की राशि मुझे ऋण के रूप मंें प्रदाय की गई।


                मसाला उद्योग इकाई की स्थापना मेरे द्वारा की गई और शुद्ध मसाला घर-घर बेंचने से मेरा संपर्क बढा और विक्रय में वृद्धि होती गई। दिन प्रतिदिन मसाले की मांग होेने पर मैंने दूसरे अन्य लोगो को अपनी मसाला इकाई में काम करने के लिए रखने लगा अब तक सात महिलाएं मेरे मसाला उद्योग में आठ से दस घंटे तक काम कर रही है और उन्हें हर महीने से दस से 15 हजार रूपए हर एक को वेतन के रूप में दे रहा हूॅ।


                मजदूरी के लिए इधर-उधर भटकने वाला ध्यानदास पंथी अब स्वंय ही दूसरो को मजदूरी देने में सक्षम हुआ है वहीं महिलाओं को रोजगार देकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र को बढावा दे रहा है। मसाला उद्योग व्यवसाय से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है वहीं सभी खर्च निकालने के बाद हर महीने चालीस से पचास हजार रूपए की आमदनी हो रही है।


जनारी मसाला उद्योग


                हितग्राही ध्यानदास पंथी के द्वारा जनारी मसाला उद्योग का संचालन किया जा रहा है जो सिरोंज क्षेत्र ही नहीं बल्कि समीपवर्ती जिले गुना एवं राजगढ तक में सप्लाई कर रहे है। इसके लिए बकायदा उन्होंने आटो क्रय कर हर रोज मसाला हल्दी, मिर्च, धनिया की होम डिलेवरी के साथ-साथ अब विभिन्न प्रकार के अचार, मसालो का उत्पादन कर हर रोज क्ंिवटल की तादाद में विक्रय कर रहे है विदिशा जिले मेें जनारी मसाला उद्योग के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के मसाले की अपनी अलग पहचान है और मसालो की शुद्धता के कारण उनकी ख्याति और उपभोक्ता दोनो में लगातार वृद्धि हो रही है। लाभांवित हितग्र्राही का कहना है कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि एक योजना से मैं इतना सम्पन्न होता जाऊंगा और कभी भविष्य में मैं दूसरो को रोजगार दे पाऊंगा यह सब शासन की संत रविदास स्वरोजगार योजना से संभव हुआ है। सिरोंज की गल्ला मंडी स्थित एसबीआई बैंक में अब मेरी पहचान प्रतिष्ठित व्यवसाईयों में हो रही है और बैंक द्वारा मुझे और अधिक लोन लेने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है। हितग्राही ने शासकीय योजना से लाभांवित होने पर शासन प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post