मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे : दतिया

 



कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत बढेरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकार ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनीं गई एवं कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सेवढा जनपद की ग्राम पंचायत सिरसा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे है।


मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भाण्डेर जनपद की ग्राम पंचायतों में अस्टोट एवं बागपुरा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही अन्य ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही प्रशासनिक अमले द्वारा समाधान किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post