मुंह के कैंसर से पीड़ित हरिसिंह को दिया 25 हजार का चेक : राजगढ़़

 



कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष जनसुनवाई में 24 दिसम्बर2024 को ग्राम हताईखेडा निवासी हरिसिंह द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के मुंह में केंसर की गंभीर बिमारी है। जिला चिकित्‍सालय राजगढ में इलाज चल रहा है। साथ ही बिमारी का ईलाज करवाने में असमर्थ है। जिस पर कलेक्‍टर द्वारा आवेदक हरिसिंह को रेडक्रॉस से 25 हजार रूपये सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही हरिसिंह को एमबुलेंस के माध्‍यम से इन्‍दौर ले जाने तथा इन्‍दौर के एम.वाय.आर हॉस्पिटल में उसका ईलाज कराने की व्‍यवस्‍था की गई है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post