देवास पुलिस की त्वरित कार्रवाई — मात्र 24 घंटे में ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का खुलासा

देवास और धार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को धरमपुरी से गिरफ्तार कर 1.25 करोड़ की सम्पूर्ण रकम बरामद की

भोपाल, 27 अक्टूबर 2025। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेश पुलिस द्वारा संगठित अपराधों और गंभीर चोरी की घटनाओं पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रृंखला में देवास पुलिस ने अपनी सक्रियता, तकनीकी दक्षता और अंतर-जिला समन्वय की मदद से मात्र 24 घंटे के भीतर ₹1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह उपलब्धि पुलिस की त्वरित जांच, पारस्परिक सहयोग और सशक्त फील्ड टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता के मुनीम नितेश कुमार सेन के साथ बस यात्रा के दौरान ₹1.25 करोड़ की नकदी चोरी हो गई थी। यह घटना थाना सोनकच्छ क्षेत्र स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसॉर्ट के पास घटित हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने महिंद्रा वाहन से फरार होकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। देवास पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्धों की पहचान की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान जिला धार के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में हुई। जहां से देवास और धार पुलिस की संयुक्त टीम ने नामदार पिता शहजाद खान (35 वर्ष), निवासी खेरवा जागीर, थाना मनावर, जिला धार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी गई सम्पूर्ण ₹1.25 करोड़ की रकम बरामद की। यह कार्रवाई प्रदेश पुलिस की सक्रियता, समन्वित टीमवर्क और आधुनिक तकनीकी जांच की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post