जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहपुरा में ई-रिक्शा से विद्यार्थियों के परिवहन के संबंध में हुई जांच

 


जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा ई-रिक्शा से छात्र-छात्राओं के परिवहन पर रोक लगाने संबंधी आदेश का पालन कराने के लिए शहपुरा में आज कार्यवाही की गई। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट महेश सोलंकी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक आशीष साहू के द्वारा शहपुरा में निरीक्षण किया गया। स्कूलों के आसपास खड़े हुए ई-रिक्शा चालकों को समझाइश दी गई है। ई-रिक्शा चालकों ने भी कहा है वे आदेश का पालन करेंगे। जांच दल के द्वारा उन्हें सूचित किया गया है, कि समझाइश के बाद भी आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post