केंद्रीय जेल भैरवगड़ में एनवीएचसीपी अंतर्गत जिला अस्पताल के स्वास्थ्य दल द्वारा वायरल हेपेटाइटिस, एचआईवी एवं सिफिलिस स्क्रीनिंग के लिए 04 दिवसीय शिविर का आयोजन कर 1859 बंदियों की जांच की गई। इसमें 1754 पुरुष एवं 105 महिला बंदियों की जांच की गई। उक्त शिविर गत 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाया गया था। स्वास्थ्य दल के साथ केंद्रीय जेल भैरवगड़ के सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल एवं जेल स्टाफ उपस्थित था। इस आशय की जानकारी केंद्रीय जेल के उप अधीक्षक जसमन सिंह डावर ने दी।
Tags
उज्जैन
