केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश से आईं लखपति दीदियों और किसानों से मुलाकात की

 लखपति दीदियों व किसान भाई-बहनों ने दिल्ली आमंत्रण और मदद के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया



लखपति दीदियां देश का गौरव और विकास की वाहक हैं -  शिवराज सिंह चौहान

किसान भाइयों-बहनों के कल्याण के लिए सरकार समर्पित है - शिवराज सिंह चौहान


केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रता दिवस पर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आईं मध्य प्रदेश की दीदियों और किसानों से अपने नई दिल्ली के निवास स्थल पर मुलाकात की ।




इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे निवास पर पधारे हैंयह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है। मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य यही है कि देश की प्रत्येक बहन गरीबी से मुक्त रहेंलखपति बनेंआत्मनिर्भर बनें और सशक्त बनते हुए देश की प्रगति में भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत बेटियों की जिंदगी में बदलाव की कोशिश की। अब केंद्र में मंत्री की भूमिका में यही प्रयास है कि लखपति दीदियों का अधिक से अधिक कल्याण हो।




शिवराज सिंह चौहान ने दीदियों से कहा कि आप बेहतरीन काम कर रही हैं। लेकिन अभी और आगे जाना है। लखपति दीदी के बाद मिलेनियर दीदी बनना है। उन्होंने कहा कि कोई कार्य कठिन नहींअसंभव नहीं । एक बार ठान लिया तो किसी भी लक्ष्य को अर्जित किया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दीदियां और आगे बढ़ते हुए सफलता की नई कहानियां लिखेंगी । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखपति दीदियां देश का गौरव हैं ।




शिवराज सिंह ने दीदियों से कहा कि आप ग्रामीण बदलाव की वाहक है। आपके प्रयासप्रगति की नई तस्वीर उकेर सकते हैं। कोशिश करते रहिएगांव में नशामुक्ति के लिए प्रयास करिएमैं भी इसका समर्थन करते हुए पूरी मदद करूंगा। यह कोशिश तो जरूर हो सकती है कि कम से कम गांव में शराब ना बिके। चौहान ने महिला-पुरुष समानता पर भी बात कि और कहा कि बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं। परिजनों को दोनों की परवरिश एकसमान रूप से करनी चाहिए। साथ ही नैतिक और सांस्कृतिक शिक्षा का पाठ समान रूप से सिखाना चाहिए।

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों और क्षेत्रों से आईं दीदियों ने भी पूरी उत्सुकता के साथ अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जीवन में आए बदलाव के लिए केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने उनकी जिंदगी बदलने का काम किया है। आज वह आत्मनिर्भर हैसशक्त हैशिक्षा की ओर प्रेरित हैअपने बलबूते अपनी पहचान बना रही हैतो यह सिर्फ मिशन के वजह से ही संभव हो पाया है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश से आए किसानों ने भी केंद्रीय मंत्री के साथ संवाद किया। सभी किसान भाइयों-बहनों ने केंद्रीय मंत्री को दिल्ली आमंत्रण और जनकल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों से लिए हृदय से धन्यवाद दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post