विधायक भगवानदास सबनानी ने किया अपने निवास पर ध्वजारोहण

 


15 अगस्त भोपाल - भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास 45 बंगले पर ध्वजारोहण कर सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 

उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से पूरे देश भर में मनाया जा रहा है, आज का दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे अनेकों अनेक स्वतंत्रता सेनानियों क्रांतिकारी के साथ उन लोगों ने भी अपने प्राण न्योछावर किए हैं जिनका हमें नाम भी ज्ञात नहीं है, मैं उन सभी महान आत्माओं को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं । 



हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्नन पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश भक्त अपने घरों पर तिरंगा फहराकर अपने राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मना रहे हैं।

मैं आप सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं ।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं कार्यालय स्टाफ के लोगों का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया गया । 



दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर ध्वजारोहण किया।

उन्होंने 79’वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आइए, इस अवसर पर देश के सभी नागरिकों की समृद्धि, समानता तथा सम्मान को सुरक्षित रखते हुए स्वर्णिम भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लें।




Post a Comment

Previous Post Next Post