पर्यटन क्विज 2025 का उत्साह और उल्लास के साथ हुआ आयोजन

 


मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता शुक्रवार को भोपाल कैम्पियन स्कूल, 1100 क्वार्टर, अरेरा कॉलोनी में आयोजित की किया गया। आयोजन में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 255 स्कूलों से 700 से अधिक विद्याथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार एवं संयुक्त सचिव संदीप श्रीवास्तव, स्टेट कोऑर्डिनेटर रविकांत ठाकुर आयोजन प्रभारी रागिनी सैनी उपस्थित रहे।



     पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में गर्ल्स रेसीडेंशियल संस्कृत विद्यालय से कक्षा बारहवीं से प्रार्थना पचौरी, साधना नायक एवं खेमाबाई कुर्मी, प्रथम विजेता, हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स बरखेड़ी जहांगीराबाद से साक्षी पांडे, समान इरशाद और मुताहिर खान द्वितीय विजेता, सागर पब्लिक स्कूल से इशिता शर्मा, वेदांश माहेश्वरी और अन्वी अग्रवाल तृतीय विजेता रही। 




   इसी प्रकार सागर पब्लिक स्कूल से आदि जैन, माहिका सोलंकी और ध्रुव नीखरा, सागर पब्लिक स्कूल, गांधी नगर से दीप्ती बहेरा, मेघा श्रीवास्तव एवं सर्वज्ञ कौशिक पांचवे स्थान पर उप विजेता रहे। हायर सेकेंडरी स्कूल एक्सीलेंस सुभाष, शिवाजी नगर से अयान जैन, नंदिनी रौतेला और संस्कार मीना ने छठा स्थान पर उप विजेता रही। पर्यटन क्विज का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा ।



   


Post a Comment

Previous Post Next Post