आज पूरा विश्व आयुर्वेद के सिद्धांतों को महत्व दे रहा है
रानी दुल्लैया स्मृति आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के सभागार में चरक जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं संस्थापक हेमंत सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं चरक भगवान की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिक युग में, महर्षि चरक के आयुर्वेदीय निर्देशों का महत्व अधिक बढ़ चुका है। आयुर्वेद के उपचार और उनके प्राकृतिक तत्वों के अध्ययन का प्रचलन बढ़ा है जिससे लोग अपने स्वास्थ्य को सुधारने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। आज योग अधिकतर लोगों की दिनचर्या का हिस्स है। उन्होंने ने कहा कि 2014 के बाद आयुर्वेद में निरंतर नये नये अनुसंधान हो रहें हैं
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति से पूरे विश्व को जोड़ा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है, और यह सब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। आज, पूरा विश्व आयुर्वेद के सिद्धांतों को महत्व दे रहा है, जिससे स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल रहा है। महाविद्यालय में चरक जयंती के अवसर पर पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे' बॉडी पेंटिंग, रंगौली, पोस्टर, श्लोक एवं चरक संहिता का पठन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विधायक भगवानदास सबनानी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्थापक हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि आयुर्वेद के छात्र-छात्राएं महर्षि चरक के सिद्धांतो का पालन कर देश के उत्थान में अग्रसर रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया डॉ.रवि प्रकाश सिंह, प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय, डॉ पी.एन. पाल चौधुरी, होम्योपैथी कॉलेज एवं नर्सिंग की उपप्राचार्या मल्लिका रॉय, सांस्कृतिक समन्वयक डा. प्रफुल्ला, डॉ. प्रशांत मठ, उपप्राचार्य डॉ. दिनेश चौधरी सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुचिता सिंह ने किया।
Tags
भोपाल