एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय झिरन्या
में विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय
की प्राचार्या रेखा रानी एवं छात्र-छात्राओं
द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने
आदिवासी संस्कृति और परंपराओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,
जिनमें भाषण, गीत और नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों
ने न केवल छात्रों का मनोरंजन किया, बल्कि आदिवासी समाज की समृद्ध
विरासत और परंपराओं से भी सभी को परिचित कराया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या रेखा
रानी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि यह दिन हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने और आदिवासी संस्कृति की विशिष्टताओं को सहेजने
का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों को अपने समाज और संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान
की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।