जिला जेल उमरिया में मनाया गया रक्षा बंधन

 


जेलर /उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन एवं जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज जिला जेल उमरिया में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बंदी भाइयों की प्रत्यक्ष मुलाक़ात करवाकर यह मार्किक कार्य सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर लगभग 155 बंदियों के 390 से अधिक परिजनों की मुलाकात करवाई गई। उन्होने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए थे।प्रातः 08 बजे से सभी कर्मचारियों को उनके पॉइंट्स पर तैनात किया गया था। जिसमें सभी का कार्य उत्कृष्ट रहा ।  जेल मुख्यालय के निर्देशन में कर्मचारियों को भी अवकाश पर पाबंदी लगाई गई थी । जिससे किसी भी स्थिति में स्टाफ की कमी न हो । रक्षाबंधन की विशेष ड्यूटी में तैनात जगत नारायण पाण्डेय मु.प्र., मुहम्मद शारिब, रमन विश्वकर्मा,दुरपाल मरावी, संध्या तिवारी, सुधाकर पटेल, संतोष मसराम, रामबिलास, वंशपति प्रसाद, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण द्विवेदी आदि का कार्य सराहनीय रहा ।  इस अवसर पर जिला जेल उमरिया में परिजनों की भारी तादाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन व्दारा पुरुष एवं महिला बल प्रदाय किए गए थे, तथा यातायात थाना द्वारा बैरिकेड्स की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post