बालाघाट - सांसद पारधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधा रक्षासूत्र

 


बालाघाट - सिवनी लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री से की चर्चा


 बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्‍मीय भेंट कर उन्‍हें रक्षा सूत्र बांधा है। इस शुभ अवसर पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी से बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों एवं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।

                     सांसद पारधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विनम्रता और दूरदर्शिता से प्रेरणा लेकर मेरा जनसेवा का संकल्‍प और भी दृढ़ हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात नवऊर्जा और उत्साह से भर देने वाली रही है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिले स्‍नेह और आशीर्वाद के लिए उनका हृदय से आभार व्‍यक्‍त किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post