एसडीएम आशुतोष शर्मा ने किया शुभारंभ, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान
ग्राम पंचायत गुनगा में सोमवार को वित्तीय समावेशन अभियान का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैरसिया आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रामीण नागरिकों को सरकार की वित्तीय योजनाओं से जोड़ना है।
शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना तथा जनधन खातों का पुनः केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस अभियान के माध्यम से ग्राम स्तर तक सुनिश्चित किए जाएं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाएं और पात्र नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ें ताकि प्रत्येक व्यक्ति वित्तीय रूप से सुरक्षित बन सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय से योजनाओं में पंजीयन हेतु अपील की गई तथा ऑन स्पॉट नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

