भोपाल में गूंजी कविता और शायरी की महफ़िल : दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि में सफल कवि सम्मेलन और मुशायरा

 


आज भोपाल के दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे ने साहित्य प्रेमियों का मन मोह लिया। माइक ऑन और राइटर वर्ल्ड इंडिया के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए शायरों, कवियों और कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय शुभम चौहान तमोत जी रहे । इस कार्यक्रम में  गुरुग्राम से नीत भावना जायसवाल, दिल्ली से समय और प्रांशु दुबे प्राण , तथा जाने-माने शायर अनुज कपूर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भोपाल से शायर दिनेश गुप्ता मकरंद, औरंगजेब आज़म, खुशबू-ए-फातिमा और आनंद गुस्ताख़ जी ने मंच संचालन की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई। यह कवि सम्मेलन मुशायरा सदर आमिर अज़हर खान की सदारत में संपन्न हुआ।

इस साहित्यिक आयोजन को सफल बनाने में भोपाल के अनुराग भरत और आरती शर्मा जी का पूर्ण सहयोग रहा, जिनके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता। श्रोताओं के बीच खास तौर पर अनुज कपूर जी की शायरी को खूब वाहवाही मिली, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

माइक ऑन के संस्थापक प्रियांशु पंडित ने बताया कि उनकी संस्था ऐसे साहित्यिक कार्यक्रम देश भर में आयोजित करती रहती है और भविष्य में भी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे ही आयोजन करती रहेगी। इस अवसर पर भोपाल के कवि  संदीप द्विवेदी और उर्दू अकादमी से  रिज़वान फारूकी की खास उपस्थिति रही । 

 कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिससे साहित्यिक आयोजनों के प्रति जनसामान्य के उत्साह का पता चलता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post