जल गंगा संवर्धन - जिले की जल धरोहरों को सहेजने का अभियान

 कालाखेत हनुमान मंदिर स्थित बावड़ी में श्रमदान से की गई सफाई



जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले की पुरानी जल धरोहरों की श्रमदान से सफाई की जा रही है। रविवार को जिला अस्‍पताल परिसर में कालाखेत हनुमान मंदिर स्थित बावड़ी की श्रमदान से सफाई की गई। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्‍व में स्‍वास्‍थ्‍य विभागजनअभियान परिषदनगर पालिका के कर्मचारियों एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बावड़ी की सफाई में श्रमदान किया। श्रमदान उपरांत उपस्थित जनसमुदाय ने जल संवर्धन के कार्यों में सहयोग करने एवं जल को संरक्षित करने की शपथ ली।

      इस दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवामुख्‍य नगर पालिका अधिकारी पवन अवस्‍थीजनअभियान परिषद के जिला समन्‍वयक प्रवीण सिंह पंवारनर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य मनीषा हठीला सहित जनअभियान परिषद के कार्यकर्ताओंनगर पालिका कर्मियोंस्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों एवं नर्सिंग छात्राओं ने श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post