नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

 कांग्रेस पार्टी विधायक गणों को भी क्षेत्रीय विकास हेतु 15-15 करोड़ रूपये दिलाने की मांग की




मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर भाजपा विधायकों की तरह उन्हें भी क्षेत्र के विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपए दिलाने की मांग की। कांग्रेस विधायकदल ने उनके साथ सरकार द्वारा भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायक गणों को अपने अपने क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिवर्ष माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 15-15 करोड़ रूपये दिये गये है। 

ज्ञापन में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता में बहुत आक्रोश है। विधान सभा का प्रत्येक सदस्य जनता के द्वारा चुन कर आता है। सरकार भेदभाव कर रही है। आगे कहा गया कि भले ही वो कांग्रेस से विधायक हैं पर वह भी जनता की जनससमयाओं का निराकरण करना चाहते है। यह भेदभाव जनता के साथ अन्याय है। 

ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष से मांग की गई कि 15-15 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश के सभी कांग्रेस के विधायकों को भी क्षेत्र के विकास के लिये दिलाने का कष्ट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post