नेशनल लोक अदालत में करादाताओं ने दिखाया उत्साह

13 हजार 700 से अधिक प्रकरण हुए निराकृत करदाताओं ने जमा की 18 करोड़ रूपये 
से अधिक की राशि
 



नेशनल लोक अदालत के तहत नगर निगम, भोपाल के वार्ड कार्यालयों, जोन कार्यालयों एवं आयोजित षिविरों में करदाताओं ने अपार उत्साह दिखाया और संपत्तिकर एवं जलदर सहित अन्य प्रकरणों में अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ लेकर निराकृत कराया और समाचार लिखे जाने तक 13 हजार 700 से अधिक करादाताआंे ने 18 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जमा कराई। करदाताओं द्वारा प्रकरणों का निराकरण कराकर करों की राषि जमा करने का क्रम अभी भी जारी है। 



महापौर मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के आदेशों के परिपालन में निगम के संपत्तिकर/राजस्व अमले द्वारा नेशनल लोक अदालत 08 मार्च 2025 के लिए शिविरों के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया और किसी भी करदाता को करों की राशि जमा किये बगैर वापस नहीं जाने दिया। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने वार्ड कार्यालयों/विरों का सतत रूप से निरीक्षण किया और राजस्व अमले को आवष्यक दि-निर्दे दिए।


नेनल लोक अदालत के तहत शनिवार को निगम के सभी वार्ड कार्यालयों, जोन कार्यालयों एवं आयोजित षिविरों में प्रातः काल से ही करदाताआंे के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी है। समाचार लिखे जाने तक अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ उठाकर 13 हजार 700 से अधिक करदाताओं ने अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर करों की राशियों का भुगतान करते हुए निगम कोष में 18 करोड़ 02 लाख 12 हजार रूपये से अधिक की राषि जमा कराई।

Post a Comment

Previous Post Next Post