सिंगरौली के थाना सरई क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए 25 वर्षीय युवक को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

 


सिंगरौली के थाना सरई क्षेत्र में कन्हैयादाह गाँव में बाईक से गिरकर एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 21-03-2025 को प्राप्त हुई। 


सूचना प्राप्ति पर तत्काल सरई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि पवन सिंह एवं पायलेट रामभुवन यादव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि बाईक से गिरकर एक युवक घायल हो गया था । 


डायल 112/100 जवानों ने घायल 25 वर्षीय युवक को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर सरई अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post