राष्ट्रीय NGO शिखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने अपना घर वृद्ध आश्रम में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया ओर मेडिकल कैंप लगवाया

 


आज मकर संक्रांत के उपलक्ष्य में इंद्रपुरी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में राष्ट्रीय NGO शिखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मेडिकल कैंप लगवाया जिसमें NGO की टीम ने वृद्ध आश्रम में स्थित 116 लोगो का हेल्थ चेकअप डॉ.मुबीन हाशमी, डॉ.पिंटू, डॉ.तमन्ना खान ने किया और उनको दवा वितरित करी। वही NGO की टीम ने वृद्ध आश्रम के लोगो का हाल जाना और उनको संक्रांत के उपलक्ष्य में तिल गुड़ की गजक बांटी ओर खाना खिलवाया। आश्रम के संचालक ने बताया के अपना घर वृद्ध आश्रम हिंदुस्तान के कई शहरों में संचालित हो रहा हे ओर भोपाल स्थित आश्रम में 116 लोग आज रह रहे हे। जिनके परिवार ने उनको छोड़ दिया है। 




इनमें से कई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हे, ओर सरकार से उनको कोई मदद नहीं मिलती सरकार को आश्रम में आश्रित लोगों के और भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये परिवार से दूर हुए लोग है। उन्होंने कहा कि आज NGO की टीम द्वारा अपना घर वृद्ध आश्रम में आकर मकर संक्रांत का त्यौहार मनाने से आश्रित लोगों को अपना परिवार का सुख मिला और उनके इलाज के लिए मेडिकल कैंप लगवा के दवा दी। शिखर NGO के ट्रेजरर शबाना खान ने कहा कि हमारी NGO लगातार अच्छे कार्य कर रही है और हमारी टीम से कई लोग जुड़ के काम को अंजाम दे रहे हम लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े हे और आगे भी हम नेक काम करते रहेंगे। इस मौके पर मोहम्मद ओवेस, शबाना खान, विवेक गोस्वामी, डॉ मुबीन हाशमी, डॉ पिंटू डॉ तमन्ना, आफरीन शेख, आलिया खान, अर्चना राजे, दुर्दाना मुहम्मद, फैयाज खान, सना खान, मास्टर हमजा, मीना वर्मा, शिवानी वर्मा, मोमिना बी, आदि टीम मेंमबर उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post