माहिष्मती घाट में मंडला कलेक्टर की उपस्थिति में पंचचौकी महाआरती संपन्न मंडला

 


कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में पंचचौकी महा आरती में शामिल हुए। पंचचौकी महा आरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महा आरती के पश्चात नर्मदा नदी में दीपदान किया गया। महा आरती के समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया। पंचचौकी महाआरती में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ एवं आशुतोष ठाकुर, मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post