देवास में जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

 प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों एवं दलों को प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत




 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 12 से 16 जनवरी 2025 के बीच 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जावेगा। जिसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।


      इसी तारतम्य में कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल अधिकारी एच.एन.बाथम के निर्देशन में जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा देवास में समपन्न किया हुआ। आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, दलों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये तथा नगद पुरस्कार राशि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रदाय की जावेगी। जिला स्तर के प्रथम रहे प्रतिभागी संभाग स्तर पर सहभागिता करेंगे।    


प्रतियोगिता के परिणाम

        प्रतियोगिता के परिणामों में, विज्ञान मेला, समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेता चौहान एण्ड ग्रुप, द्वितीय दृष्टि पाटीदार एवं तृतीय रोशनी पाटीदार ने प्राप्त किया। समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान कन्नौद, द्वितीय खुशी ग्रुप देवास एवं तृतीय स्थान के.पी कॉलेज तनुजा ग्रुप ने प्राप्‍ किया। कविता लेखन में प्रथम स्थान निखिल मालवीय, द्वितीय स्थान करिशमा लोधी एवं तृतीय मुस्कान लोधी  ने प्राप्त किया। भाषण में प्रथम स्थान स्वाती राजपूत, द्वितीय स्थान शिवम चौहान व तृतीय स्थान निलम शर्मा ने प्राप्त किया। पेंटिंग में प्रथम स्थान पायल जायसवाल, द्वितीय स्थान लक्की गोयल एवं तृतीय तनीष इवने ने प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रथम स्थान शिवानी शर्मा द्वितीय स्थान शुभम सवनेर एवं तृतीय स्थान पंकज ने स्थान प्राप्त किये।


       इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अभिलाष मसके (नेहरू युवा केन्द्र ), प्रमोद पलासिया जिला एनएसएस अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना), हेमन्त सुवीर सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी देवास, डॉ अक्षय कुमार आचार्य, प्राचार्य उमा कन्या महाविद्यालय, हाटपीपल्या एवं निर्णायक के रूप में मोहन वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), अरविन्द्र त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार), केप्टन डॉ संजय बरोनिया एनसीसी अधिकारी, राकेश कोटिया कार्यक्रम अधिकारी, प्रो.संदीप नागर, डॉ लीना दुबे, डॉ प्रतिमा रायकावार, डॉ मोनिका वैष्णव, डॉ ममता भोज ,नीरज जैन, सादीक अली, राजेश बराना, बच्ची जोशी, पप्पी मर्सकोले, युनुस खान, रेणु सिंह, अंकित टोप्पो, अजीम शेख, राहुल वर्मा, आशीष रजक, गोपाल डिंगरोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जावेद पठान ने किया व आभार अनिल जैन ने माना। 

Post a Comment

Previous Post Next Post