सुशासन सप्ताह के तहत इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये गांव-गांव में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम नगावामाल, हंडिया, खेड़ीमाल, मुहालकला, खुदिया, सोनतलाई तथा खिरकिया शहर में शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों में सरकार की योजनाओं के लिये ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किये गये।
Tags
हरदा
