भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महोत्सव की श्रृंखला में भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा के संयोजन में मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल रूप से प्रेरणादायी उद्बोधन प्राप्त हुआ। साथ ही कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने आयोजन को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष रविंद्र यती, तीरथ सिंह मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं खेल प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही।


