सीहोर जिले के थाना रेहटी क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 22 घायल व्यक्तियों को, डायल-112 जवानों ने एफआरव्ही वाहन एवं थाने के वाहन की मदद से पहुँचाया अस्पताल

 


सीहोर जिले थाना रेहटी क्षेत्र में सलकनपुर मंदिर के पास मोटर साईकिल और बस की टक्कर में 22 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 23-12-2025 को सुबह 10:40 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112 स्टाफ आरक्षक प्रशांत चतुर्वेदी एवं पायलेट मुकेश ने मौके पर पहुँचकर बताया की  मोटर साईकिल और बस की टक्कर हो गयी थी, जिसमें 22 व्यक्ति  घायल हो गए है, डायल-112 जवानो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को एफआरव्ही वाहन एवं थाने के वाहन की सहायता से लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रेहटी में भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है, गंभीर घायलों को भोपाल रिफर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post