डीआरएम कार्यालय भोपाल में हिन्दी राजभाषा प्रतियोगिता आयोजित

 


 हिन्दी राजभाषा के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 23 दिसम्बर को डीआरएम कार्यालय, भोपाल में हिन्दी राजभाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन राजभाषा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें मंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों के 30 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत हिन्दी प्रश्नोत्तरी को शामिल किया गया। प्रतिभागियों ने हिन्दी भाषा के प्रति अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति कौशल एवं भाषा ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

राजभाषा हिन्दी न केवल कार्यालयी कार्य में सहजता लाती है, बल्कि जनसंपर्क को भी सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक कार्यों में हिन्दी के व्यापक उपयोग का आह्वान किया।

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजभाषा विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post