उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने डॉ. श्वेता गर्ग द्वारा तैयार ‘कैंसर अवेयरनेस ऐप’ की सराहना की

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभिनव प्रयास


उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने डॉ. श्वेता गर्गवरिष्ठ पैथोलॉजिस्टजिला चिकित्सालय छतरपुर द्वारा तैयार किए गए कैंसर अवेयरनेस मोबाइल ऐप’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शासकीय महिला चिकित्सक द्वारा ऐसा अभिनव प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक और सराहनीय है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्वेता का यह प्रयास प्रदेश में जनजागरूकता आधारित जनस्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक उल्लेखनीय योगदान है।

डॉ. श्वेता गर्ग पिछले 15 वर्षों से बुंदेलखंड क्षेत्र में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर आयोजित कर रही हैं। अब तक 290 से अधिक गाँवों में शिविर लगाकर लगभग एक लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैजिनमें 5000 संभावित कैंसर प्रकरणों की पहचान भी हुई है। उन्होंने अब कैंसर अवेयरनेस ऐप’ विकसित किया हैजो ग्रामीणोंमहिलाओंयुवाओं और बुजुर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस ऐप में सरल हिंदी भाषाऑडियो संदेशशुरुआती लक्षणों की जानकारीइंटरैक्टिव प्रश्नावलीटेलीकॉन्सल्टेशन और स्थानीय जाँच सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। डॉ. श्वेता ने कहा कि कैंसर का सबसे बड़ा कारण है जागरूकता की कमी। यह ऐप लोगों को सही जानकारी देगा और मिथकों को दूर करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post