फैशन वॉक, बैंड परफॉर्मेंस और पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय उत्सव सम्पन्न
मिसरोद स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय विशेष आयोजन “दिवाली स्किल्स वाली” का आज रंगारंग समापन हुआ। भारतीय परंपरा, रचनात्मकता और कौशल विकास के संगम बने इस आयोजन के दूसरे दिन छात्रों ने अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और सृजनशीलता से पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “दिवाली स्किल्स वाली जैसी पहल यह साबित करती हैं कि जब शिक्षा, कौशल और संस्कृति साथ चलते हैं, तो युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण की शक्ति बन जाती है। यह आयोजन सिर्फ़ एक उत्सव नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है।”
कुलगुरु डॉ. विजय सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा “‘दिवाली स्किल्स वाली’ का उद्देश्य केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि सीखने और सृजन की भावना को प्रोत्साहित करना है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, कुशल और नेतृत्वक्षम बनाते हैं।”
वहीं, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि “दिवाली स्किल्स वाली जैसे आयोजन विश्वविद्यालय की उस सोच को दर्शाते हैं, जिसमें शिक्षा को अनुभव, रचनात्मकता और समाज से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। आने वाले समय में ऐसे आयोजनों को और व्यापक रूप दिया जाएगा।”
इसके बाद E-Cell (Entrepreneurship Cell) की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई, जिसके तहत छात्रों को भविष्य में उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण और स्टार्टअप मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा “फैशन वॉक”, जिसमें फ्रेशर्स ने पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में रैंप पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स, इंटरनल कॉम्पीटिशन्स अवॉर्ड्स, बेस्ट फ्रेशर्स एवं मिस्टर एवं मिस फ्रेशर के खिताब प्रदान किए गए।
बैंड परफॉर्मेंस ने समापन समारोह को यादगार बना दिया। युवाओं की तालियों और उत्साह से पूरा परिसर गूंज उठा। दो दिनों तक चले इस आयोजन में लाइव स्किल वर्कशॉप्स, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्रों, प्रशिक्षकों और स्थानीय समुदाय ने भाग लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।




