राजनांदगांव : स्कूली बच्चों ने किया आईआईटी भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण

 

राजनांदगांव 14 अक्टूबर 2025।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के सेकेण्डरी स्तर के 85 विद्यार्थियों को आईआईटी भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। आईआईटी भिलाई के प्रोफेसरों ने बच्चों को आवश्यक कैरियर मार्गदर्शन दिया और आईआईटी में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। बच्चों को आईआईटी भिलाई के तकनीकी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग सहित भौतिकी, बायोटेक एवं ऑप्टिकल लैब का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने अटल टिंकरिंग लैब एवं इंस्पायर अवार्ड के लिए बनाए गए मॉडल को अपग्रेड के संबंध में जानकारी ली। आईआईटी भिलाई में शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे आईआईटी जैसे प्रतिष्ठत संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित हुए। शैक्षणिक भ्रमण में सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र किशक्षा रोहित कुमार सिन्हा, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रणीता शर्मा, विकासखंडों के एस्कार्ट शिक्षक एवं बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post