थाना हबीबगंज पुलिस को शातिर लुटेरो एंव वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

 


मोबाईल लूट की  02 घटनाए एंव दो वाहन चोरी की घटना का किया खुलासा ।


करीब 3.50 लाख रुपये कै लूट के मोबाईल लूट व चोरी के वाहन जप्त ।

पुलिस द्वारा आरोपी से फरियादी का लूटे गए मोबाईल फोन एवं लूट मे प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल की जप्त

सी.सी.टी.व्ही कैमरे ,मुखबिर तंत्र के आधार  पर पुलिस द्वारा मोबाईल लूट की घटना का किया खुलासा

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा ।


पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त घटना के खुलासा हेतू निर्देश दिया गये थे उक्त निर्देश के पालन मे एक विशेष टीम का गठन किया था । 

उक्त तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-01 आशुतोष गुप्ता , अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 रश्मि अग्रवाल दुबे के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज उमेश तिवारी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लगभग 3.50 लाख रूपए लूट एंव वाहन चोरी का माल मशरुका व आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

घटनाक्रम :-
01. शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र यादव पिता बालादीन यादव उम्र 23 साल निवासी म.न. ई2/41 अरेरा कालोनी   हबीबगंज भोपाल द्वारा दिनांक 26/09/2025 के शाम 07.00 बजे यामाहा आर15 v 04 क्र.MP04ZH8174  ई 2/41 अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल से चोरी पर से अप.क्र 498/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया ।
02. शिकायतकर्ता सुनीता जोगदण्ड पति छोटू जोगदण्ड उम्र 35 साल निवासी ब्लाक न. 83 एस-5 गड्डे वाली मल्टी थाना हबीबगंज भोपाल ने दिनांक  09.10.25 को मैं दोपहर करीब 4.00  बजे मेरे हाथ में वीवो कंपनी का Y-20 मोबाइल फोन मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लड़कों ने पास आकर मोबाइल फोन बलपूर्वक झपट लेने पर से अप.क्र 528/25 धारा 304(2) इजाफा धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया ।

03. दिनाँक 09.10.2025 को शिकायतकर्ता देवेन्द्र नारायण पाण्डेय पिता स्व. रामनरेश पाण्डेय उम्र 39 साल निवासी फ्लेट न. 301 यमुना अपार्टमेंट, लालालाजपतराय सोसाईटी ई 7, 12 नम्बर स्टाप अरेरा कालोनी भोपाल ने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी माताजी पुष्पा पाण्डेय जो सतना से मेरे घर आयी हुई है दिनांक 09.10.2025 के  शाम करीबन 07.00 बजे मेरी माताजी पुष्पा पाण्डेय घर से 12 नम्बर मार्केट खरीददारी करने जा रही थी तभी पीछे से एक काले रंग की मोटर साईकल पर सबार होकर आये अज्ञात तीन लडकें माताजी के हाथ में रखा ग्रे रंग का हेण्ड बैग झपट लिया जिसमें करीबन दो हजार रूपये नगदी, तथा ओपो के 13 एक्स मोबाईल फोन जिसमें जियो कम्पनी की सिम 9981321472 नम्बर की डली थी तथा एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड रखा  था बैग को झपटकर वहाँ से तीनों मोटर साईकल सवार लडके भाग गए पर से अपराध क्रं 523/25 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

पुलिस कार्यवाही :- लूट की गंभीर घटना की सूचाना के पश्चात पुलिस उपायुक्त जोन-01 आशुतोष गुप्ता द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी हेतू सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी द्वारा थाना प्रभारी हबीबगंज , के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही कैमरे ,मुखबिर तंत्र के आधार पर  विवचेना प्रांरभ की गई पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आने जाने वाले करीब एक 70-80 सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन किया गयाl

 विशवसनीय मुखबिर से सूचाना प्राप्त हुई कि आरोपी घटना करके जिस वाहन से भागे है वह वाहन बिट्टन मार्केट के पास खडा है । कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेरा बन्दी करके एक विधि विरोधी बालक को पकडा गया जिसने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे सागर से आये दोस्त ध्रुव उर्फ महर्षि एंव पुष्पा उर्फ हल्ले अहिरवार के साथ मिलकर हम तीनो लोग तफरी करने के लिए निकले तभी हम तीनो ने सोचा कि जल्दी पैसे कमा लेते है जल्दी पैसो कमाने की चाह में बडी जगह चलकर बडी वारदात करने का षंडयत्र बनाया दिनाँक 09.10.25 को पैदल जा रही महिला से ओपो के 13 एक्स मोबाईल फोन मोबाईल फोन झपटा एंव उसी दिन एक महिला से वीवो कम्पनी वाय-20  झपटा था और वहाँ से भाग कर ईश्वर नगर आ गए थे । आरोपी ध्रुव उर्फ महार्षि से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पूर्व में अपने दोस्त पुष्पा उर्फ हल्ले निवपासी लक्ष्मी नगर जिला सागर के साथ मिलकर थाना बहेरिया जिला सागर में एक मोटर सायकल मारपीट कर छीनना सव्कार किया तथा दिनाँक 26/09/2025 के शाम 07.00 बजे यामाहा आर-15  क्र.MP04ZH8174 को अरेरा कालोनी हबीबगंज चोरी करना स्वीकार किया ।जिसको गिरफ्तार करने मे थाना हबीबगंज पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
 
नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी :- 

1. ध्रुव राय उर्फ महर्षि पिता नरहरि राय उम्र 21 साल निवासी ब्रिज के पास लक्ष्मी  
         नगर गंभीरिया थाना बहेरिया जिला सागर ( पूर्व अपराधिक रिकार्ड – 03 अपराध )
2. विधि विरोधी बालक निवासी ईश्वर नगर दाना पानी रोड शाहपुरा  भोपाल 

फरार आरोपी :– पुष्पा उर्फ हल्ले अहिरवार निवासी लक्ष्मी नगर जिला सागर

जप्त मशरूका :- क्रं.       अपराध क्रं.     धारा थाना जप्त 

मशरूका कीमती :-
1. 523/25 धारा 304(2) ,इजाफा धारा 309(4) बीएनएस हबीबगंज ओपो के 13 एक्स
          मो. सा होण्डा शाईन   1.00 लाख
2. 528/25 धारा 304(2) इजाफा धारा 309(4) बीएनएस हबीबगंज वीवो Y-                       20 50000/-
3. 498/25 धारा 303(2) बीएनएस हबीबगंज यामाहा आर 15
         MP-04-ZH-8174 1.50 लाख
4. अप.क्रं 286/25 धारा 307 बीएनएस थाना बहेरिया जिला सागर होण्डा शाईन                  MP-15-MP-                              7923 50000/-

सराहनीय भूमिका :– निरीक्षक संजीव चौकसे, उप0निरी0शिवभानू सिंह, उप0निरी0 अखिलेश त्रिपाठी ,स.उ.नि कन्हैयालाल ,प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर,प्र0आर अरूण तोमर ,प्र0आर राजकुमार ,आर0 रामनरेश, आर0 राकेश भारद्वाज , आर0कंचन यादव ,आर0अरविन्द यादव , आर0 पुष्पेन्द्र भदौरिया (तकनीकी सहायता जोन-01) आर0 सुनील कुमार ,प्र0आर0 प्रदीप तिवारी


Post a Comment

Previous Post Next Post