पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा

आज छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, रायपुर के अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा तथा सदस्यगण यशवंत सिंह वर्मा, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव एवं कृष्णा गुप्ता के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ावर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अक्षय ऊर्जा अभिकरण, मनरेगा, पशु चिकित्सा सेवाएं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी, मत्स्य, आदिवासी विकास, कौशल विकास, खाद्य, उद्योग व्यापार केंद्र सहित कई विभागों की योजनाओं और इनसे पिछड़ावर्ग के लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की जानकारी ली।
जिला शिक्षा अधिकारी ने साइकिल वितरण, बीमा योजना एवं छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा ने स्कॉलरशिप योजना को सभी पात्र विद्यार्थियों को समान रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और बौद्धिक स्तर के उन्नयन के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने जाति प्रमाणपत्र निर्माण के दौरान नॉन क्रीमी और क्रीमी लेयर के प्रावधानों का पालन करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अग्रवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



