नेहरू नगर में वाईन शॉप पर गंदगी पाये जाने पर संचालक से वसूली स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में 05 हजार रूपये की राशि सी.एण्ड डी वेस्ट के 46 प्रकरणों में 43 हजार 400 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध 294 प्रकरणों में 01 लाख 23 हजार 700 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की
नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्वच्छता के निर्धारित मानकों का पालन न करने, सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाकर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों व बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री आदि लगाकर संपत्ति विरूपित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने नेहरू नगर में वाईन शॅाप पर गंदगी पाये जाने पर संचालक से 05 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूली साथ ही सी.एण्ड डी. वेस्ट के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न जोन क्षेत्रों में कुल 46 प्रकरणों में 43 हजार 400 रुपये की राषि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की जबकि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध पृथक से की गई कार्यवाही में 294 प्रकरणों में 01 लाख 23 हजार 700 रुपये की राषि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत सड़कों पर सी.एण्ड.डी वेस्ट फेंकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सख्ती के साथ दिए गए निर्देषों के परिपालन में निगम के अमले ने सी.एण्ड.डी वेस्ट फेंकने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जोन क्र. 01 में 02 प्रकरणों में 01 हजार रुपये, जोन क्र. 02 में 03 प्रकरणों में 700 रुपये, जोन क्र. 04 में 02 प्रकरणों में 01 हजार रुपये, जोन क्र. 05 में 04 प्रकरणों में 01 हजार 900 रुपये, जोन क्र. 06 में 02 प्रकरणों में 5 हजार रुपये, जोन क्र. 07 में 01 प्रकरण में 500 रुपये, जोन क्र. 08 में 04 प्रकरणों में 06 हजार रुपये, जोन क्र. 10 में 01 प्रकरण में 01 हजार रुपये, जोन क्र. 11 में 01 प्रकरण में 01 हजार रुपये, जोन क्र. 12 में 05 प्रकरणों मंे 05 हजार 200 रुपये, जोन क्र. 14 में 03 प्रकरणों में 05 हजार 500 रुपये, जोन क्र. 15 में 03 प्रकरणों में 04 हजार रुपये, जोन क्र. 16 में 03 प्रकरणों में 03 हजार रुपये, जोन क्र. 17 में 03 प्रकरणों में 04 हजार 500 रुपये, जोन क्र. 18 में 01 प्रकरण में 200 रुपये, जोन क्र. 19 में 05 प्रकरण में 800 रुपये, जोन क्र. 20 में 02 प्रकरणों में 02 हजार रुपये तथा जोन क्र. 21 में 01 प्रकरण में 01 हजार रुपये स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल किए। इस प्रकार कुल 46 प्रकरणों में 43 हजार 400 रुपये की राषि वसूल की।
इसके अतिरिक्त निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की और जोन क्र. 01 में 13 प्रकरणों में 02 हजार 250 रूपये, जोन क्र. 02 में 05 प्रकरणों में 01 हजार 950 रूपये, जोन क्र. 03 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्र. 04 में 06 प्रकरणों में 06 हजार 400 रूपये, जोन क्र. 05 में 07 प्रकरणों में 03 हजार 200 रूपये, जोन क्र. 06 में 08 प्रकरणों में 08 हजार 900 रूपये, जोन क्र. 07 में 16 प्रकरणों में 02 हजार रूपये, जोन क्र. 08 में 24 प्रकरणों में 18 हजार 500 रूपये, जोन क्र. 09 में 25 प्रकरणों में 02 हजार 300 रूपये, जोन क्र. 10 में 13 प्रकरणों में 14 हजार 800 रूपये, जोन क्र. 11 में 16 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये, जोन क्र. 12 में 19 प्रकरणों में 07 हजार 500 रूपये, जोन क्र. 13 में 13 प्रकरणों में 04 हजार रूपये, जोन क्र. 14 में 21 प्रकरणों में 07 हजार 700 रूपये, जोन क्र. 15 में 13 प्रकरणों में 06 हजार 900 रूपये, जोन क्र. 16 में 24 प्रकरणों में 07 हजार रूपये, जोन क्र. 17 में 22 प्रकरणों में 10 हजार 600 रूपये, जोन क्र. 18 में 15 प्रकरणों में 01 हजार 600 रूपये, जोन क्र. 19 में 07 प्रकरणों में 01 हजार रूपये, जोन क्र. 20 में 16 प्रकरणों में 13 हजार 700 रूपये तथा जोन क्र. 21 में 06 प्रकरणों में 01 हजार 500 रूपये की राषि वसूल की। इस प्रकार गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध 294 प्रकरणों में 01 लाख 23 हजार 700 रूपये की राषि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।
Tags
भोपाल