मध्य प्रदेश पुलिस की प्रभावी कार्रवाई : वाहन चोरी पर कसा शिकंजा, माह में लगभग 118 दोपहिया वाहन बरामद

 

भोपाल जिले की पुलिस ने भी उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है। थाना टी.टी. नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी गई 10 महंगी मोटरसाइकिलें, जिनमें कुछ सुपरबाइक भी शामिल है, बरामद की हैं।


इसी प्रकार अन्य जिलों में भी उल्लेखनीय कार्यवाही की गई — खंडवा जिले में थाना मांधाता पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर 15 मोटरसाइकिलें, शिवपुरी जिले में थाना बदरवास पुलिस ने 11 मोटरसाइकिलें, छतरपुर जिले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 7 मोटरसाइकिलें, मंडला में थाना बिछिया पुलिस ने 6 मोटरसाइकिलें, और सतना जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 6 मोटरसाइकिलें एवं 1 स्कूटी बरामद की हैं।

इसके अतिरिक्त कटनी, उज्जैन, मंदसौर, विदिशा, सागर, डिंडोरी, रीवा और बालाघाट जिलों में भी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन चोरी के मामलों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद किए हैं।


मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई इन सतत कार्यवाहियों से यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निरंतर सजग और तत्पर है। पुलिस की इन सफलताओं ने न केवल अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी सशक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post