देशभक्ति से बड़ा कुछ नहीं : वार्ड 27 में मन की बात कार्यक्रम में बोले विधायक भगवानदास सबनानी

 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने रविवार को प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को वार्ड 27 के बूथ क्र 43 पर स्थित पाताल भैरवी झांकी पर गणमान्य नागरिकों के साथ सुना। 

अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 27 के बूथ क्रमांक 43 पाताल भैरवी की झांकी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने अमर शहीद भगत सिंह की चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति के लिए अपना सर्वोच्च निछावर करने वाले अमर बलिदानी भगत सिंह की आज जयंती है आज का दिन हमें याद दिलाता है कि देश प्रेम के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी सबको तैयार रहना चाहिए। आज के युवाओं के लिए आज का दिन विशेष महत्व वाला है यह दिन हमें याद दिलाता है की देशभक्ति से बड़ा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के लोकप्रिय और प्रेरणादायक कार्यक्रम मन की बात को आज देश का जन-जन बड़े ध्यानपूर्वक सुनता है, और इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सकारात्मकता का संचार होता है। 



इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात प्रधानमंत्री के लोकप्रिय और प्रेरणादायक कार्यक्रम को सभी उपस्थित जनों ने सुना। इस अवसर पर करुणाधाम मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े बूथ अध्यक्ष सुनील भार्गव मन की बात प्रभारी विकास शर्मा प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट मुकेश राम पूर्व पार्षद संतोष ब्रह्मभट्ट रामनेता सिंह सुदेश पांडे दिनेश भारती गोविन्द सिंह वर्मा लीलाधर यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post