नशे के विरुद्ध भोपाल पुलिस की कार्यवाही जारी, प्रतिबंधित नशीली दवाई विक्रय करने वाली मेडिकल को किया गया शील

 क्राइम ब्रांच भोपाल ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 510 प्रतिबंधित नाइट्रावेट - 10 की गोलियां जप्त कीमती लगभग 25000 रुपये




आरोपीगण प्रतिबंधित दवाईया सस्ते में खरीदकर, महंगे में बेचकर अवैध मुनाफा कमाते थे । 

आरोपी अनस के थाना कमला नगर  एवं टीटी नगर में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं लड़ाई झगड़े के लगभग दो दर्जन अपराध है पंजीबद्ध ।
आरोपी विशाल के भी थाना गोविंदपुरा में आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट एवं लड़ाई झगड़े के कई अपराध है पंजीबद्ध ।
भोपाल जेल में हुई थी आरोपी अनस एवं आरोपी विशाल की मुलाकात ।
जेल से छूटने के बाद तस्करी में सक्रिय है आरोपीगण।
एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध। 
510 प्रतिबंधित नाइट्रावेट-10 की गोलिया जप्त ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल पंकज श्रीवास्तव द्वारा अवैध मादक पदार्थ के लिए विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना क्रम - विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने टी.टी. नगर क्षेत्र के अंबेडकर ग्राउंड, टीन शेड के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनस अब्दुल उर्फ कल्लू पिता साजिद मियां उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नंबर 215, 18 दुकान के सामने, अंबेडकर नगर, थाना कमला नगर, भोपाल बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सफेद प्लास्टिक की पन्नी में रखी प्रतिबंधित नाइट्रावेट दवा की 15 पत्तियां (प्रत्येक में 10-10 गोलियां, कुल 150 गोलियां) बरामद की गईं। आरोपी का कृत्य धारा 8/22 NDPS ACT 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिस पर अपराध क्र 127/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । बाद पूछताछ में आरोपी अनस ने खुलासा किया कि उसकी पहचान जेल में अन्ना नगर निवासी विशाल उर्फ रफ्तार बिटौरे पिता राजेन्द्र बिटौरे उम्र 24 वर्ष से हुई थी, जो नशे की गोलियों की सप्लाई करता है। जेल से छूटने के बाद विशाल ने अनस को नशे की गोलियां बेचने का काम शुरू करने की बात कही थी। अनस ने बताया कि जो गोलियां उसके पास से बरामद हुईं, वे उसने विशाल से 3000 रुपये उधार पर ली थीं और बेचकर रुपये लौटाने वाला था। अनस के मेमो के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम कस्तूरबा अस्पताल, गोविंदपुरा पहुँची और वहां से विशाल उर्फ रफ्तार बिटौरे पिता राजेन्द्र बिटौरे उम्र 24 साल निवासी झुग्गी नंबर 1186 अन्ना नगर सी सेक्टर गोविंदपुरा को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास नाइट्रावेट-10 की 5 पत्तियां (प्रत्येक में 30-30 गोलियां, कुल 150 गोलियां) मिलीं। इस प्रकार आरोपी विशाल भी प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध तस्करी में संलिप्त पाया गया और उसके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया गया। बाद आरोपी विशाल उर्फ रफ्तार ने पूछताछ में बताया कि उसको यह प्रतिबंधित दवाइयाँ रवि साहू पिता स्व. प्रभुदयाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बरखेड़ी थाना जहांगीराबाद उपलब्ध कराता था। उसके पास से मिली नाइट्रावेट की गोलिया 2000 रुपये में रवि साहू से खरीदना बताया जिसे आरोपी विशाल के मेमो के आधार पर गिरफ्तार कर संदेही रवि साहू की मेडिकल दुकान माँ मेडिकल स्टोर, दुकान नंबर 23, बरखेड़ी की तलाशी लेने पर दराज से नाइट्रावेट-10 की 7 पत्तियां (प्रत्येक में 30 गोलियां, कुल 210 गोलियां) बरामद की गईं।  बरामद दवाइयों को विधिवत जब्त कर किया गया । आरोपी रवि का कृत्य भी धारा 8/22 NDPS ACT 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है । 

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी :-

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

01. अनस अब्दुल उर्फ कल्लू पिता साजिद मियां उम्र 22 साल निवासी मकान नंबर 215, 18 दुकान के सामने में रोड अंबेडकर नगर थाना कमला नगर भोपाल

पुताई का काम       

1 अप .क्र  331/2022 थाना  कमला नगर धारा  294,323,324,326,34,427,506 ipc
2. अप .क्र 2022/2022थाना कमला नगर धारा 294,323,327,34,341,427,506 ipc
3 अप .क्र 304/2022 थाना  कमला नगर धारा 147,148,149,294,307,324 ipc A25 ARMS 
4 अप .क्र 713/2023 थाना कमला नगर धारा  A25 ARMS
5 अप .क्र  712/2023 थाना कमला नगर धारा  294,323,324,327,34,506 ipc
6 अप .क्र  116/2025 थाना कमला नगर धारा 34 (2) EX
7 अप .क्र ST 583/2025 थाना  कमला नगर धारा  110,115(2),296 bns A25 ARMS
8 अप .क्र  587/24 थाना  कमला नगर धारा  25 ARMS ACT,110,115(2),296 BNS 
9 अप .क्र 331/21 थाना टी टी नगर  धारा  147,148,149,294,386,427,452,506 IPC 
10 अप .क्र  564/20 थाना  कमला नगर धारा  294,327,34,341,506 IPC 
11 अप .क्र 428/21 थाना KAMLANAGAR धारा 294,323,34,506 IPC CRIMINAL 
12 अप .क्र 897/19 थाना KAMLANAGAR धारा   25 ARMS ACT, 294,323,324,326,327,329,34,506 IPC 
13 अप .क्र  109/21 थाना  KAMLANAGAR धारा  294,34,352,506 IPC 
14 अप .क्र 1028/21 थाना  KAMLANAGAR धारा 34,427,435 IPC 
15 अप .क्र 1285/21 थाना KAMLANAGAR धारा 435 IPC 
16 अप .क्र  1232/21 थाना KAMLANAGAR धारा 294,323,327,34,427,506 IPC 
17 अप .क्र 1121/21थाना  KAMLANAGAR धारा 25 ARMS ACT, 147,148,149,294,307,324 IPC 
18 अप .क्र 05/25 थाना A.J.K. धारा CR 122 cr
19 अप .क्र  142/762/2021 थाना  कमला नगर धारा CR 116,Cr107,cr151 CR

02. विशाल उर्फ रफ्तार बिटौरे पिता राजेन्द्र बिटौरे उम्र 24 साल निवासी झुग्गी नंबर 1186 अन्ना नगर सी सेक्टर गोविंदपुरा भोपाल चाय की दुकान पर

1 अप .क्र  311/2023 थाना गोविंदपुरा धारा 34 (2) EX
2 अप .क्र  106-303/25 थाना गोविंदपुरा धारा 135(3) BNSS
3 अप .क्र  197/2025  थाना गोविंदपुरा धारा 135(3) BNSS
4 अप .क्र  02/23 थाना गोविंदपुरा धारा 294,323,34 ipc 
5 अप .क्र  721/23 थाना गोविंदपुरा धारा 294,506,509 ipc 
6 अप .क्र  139/2019 थाना गोविंदपुरा धारा 294,323,34,506 ipc
7 अप .क्र  511/18 थाना गोविंदपुरा  धारा 13 जुआ एक्ट 
8 अप .क्र  489/20 थाना गोविंदपुरा धारा 13 जुआ एक्ट 
9 अप .क्र  248/21 थाना गोविंदपुरा धारा 34 आबकारी एक्ट 
10 अप .क्र  03/24 थाना गोविंदपुरा धारा 294,323,34,506 ipc
11 अप .क्र  602/20 थाना गोविंदपुरा धारा 34 आबकारी एक्ट

03. रवि साहू पिता स्व प्रभुदयाल साहू उम्र 35 साल निवासी म.न. 23 मेन रोड बरखेडी थाना जहांगीराबाद भोपाल मेडिकल स्टोर --


सराहनीय भूमिका – सउनि ओमपाल, आर आलोक मिश्रा, आऱ नीरज, आऱ आनंद कुमार, आर. रोहित यादव घनश्याम चंद्रावत, आर सत्येन्द्र यादव, आर विवेक नामदेव, म. आर  पूजा यादव


Post a Comment

Previous Post Next Post