निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय - सीमा में करें पूर्ण - जेपी यादव
संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जे.पी.यादव ने जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत शहडोल संभाग में निर्माणाधीन कार्याे की निर्माण एजेंसियों जनजातीय कार्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), म.प्र.भवन निर्माण, तथा म.प्र.पुलिस आवास निर्माण मण्डल जबलपुर, के तकनीकी अधिकारियो की बैठक लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर एजेंसियों द्वारा विभाग को सौपें जाने के पूर्व विभागीय तकनीकी अमले द्वारा गुणवत्ता की जांच कर, डिजाइन, स्टीमेट, चेक लिस्ट तैयार कर परीक्षण करेंगे । किसी भी प्रकार की कमी होने पर संबंधित एजेंसी को लिखित में सूचित कर कमियों को पूर्ण कराया जाए, इसके उपरान्त ही भवन को आधिपत्य में लिया जाए। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के लिए स्वीकृत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोहागपुर, शहडोल तथा कन्या शिक्षा परिसर बुढार के पहुंच मार्ग निर्माण के स्वीकृत निविदा एजेंसी से तत्काल अनुबंध कराया जाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। वर्षा ऋतु के कारण वाधित निर्माण कार्याे को समय-सीमा में पूर्ण कराए जाने हेतु अतिरिक्त मजदूर, कारीगर तथा अन्य कर्मचारियों को लगाया जाए। प्रतिमाह पूर्ण होने वाले कार्याे की सूची तैयार की जाकर उनकी नियमित समीक्षा की जाए। धीमी प्रगति के कारण निर्माण कार्याे के समय पर पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाए, बिना विभागीय अनुमति के किसी भी कार्य में परिवर्तन न किया जावे, न ही अतिरिक्त कार्य किया जाए । निर्माण कार्याे को प्रारम्भक करने के संबंध में भूमि समस्या या कोई बाधा हो तो विभागीय एवं निर्माण एजेंसियों द्वारा जिला प्रशासन को संज्ञान में लाकर समस्या सुलझाकर ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याे का तकनीकी अमले द्वारा सतत निरीक्षण किया जाकर गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो सके इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में बताया गया कि शहडोल संभाग के तीनों जिलों में जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत स्वीकृत कुल 71 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, इनमें से 57 निर्माण कार्य प्रगतिरत है तथा 14 निर्माण कार्य अप्रारम्भ हैं। प्रगतिरत 57 कार्याे में से 29 कार्य फिनिशिंग स्तर पर हैं जिन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । बैठक में लोक निर्माण विभाग (भवन) अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री प्रभात कुमार लारिया, उमरिया के दिलीप टेकाम, शहडोल के डी.एस.मरकाम, म.प्र.भवन निर्माण रीवा के सहायक महाप्रबंधक पुखराज गुप्ता, जनजातीय कार्य विभाग शहडोल के सहायक यंत्री माइकल बबेरिया, म.प्र.पुलिस आवास निर्माण मण्डल जबलपुर के सहायक यंत्री राजवर्धन सिंह तथा अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे ।
Tags
शहडोल
