स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान हुआ। कलेक्टर सिंह ने सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एकजुट होकर देश की प्रगति और विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और आम नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
भोपाल


