राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने से पहले दिनांक-04.08.2025 को यातायात पुलिस द्वारा ‘‘पहले स्वंय सुधरेगे, फिर दुसरों को सुधारेगें’’ के तहत आज सुबह की गणना के दौरान यातायात थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्यवाही की गई, जो दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट नही पहने हुए थे। ऐसे 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के साथ आगे से यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन,यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Tags
भोपाल

