नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही करते हुए हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैण्ड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कालोनी चौराहा, नेहरू नगर, कमला नगर, मैनिट चौराहा, माता मंदिर, पीएंडटी कालोनी, भारतमाता चौराहा, जवाहर चौक आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाते हुए ठेले, गुमठी, पान पार्लर सहित 12 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया।
निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पश्चात पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण पाया जाता है तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी।


