पेट्रोल पम्प पर BA. LLB के छात्र की हत्या मामले में अयोध्यानगर पुलिस की बडी सफलता, निर्मम हत्या कर फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार,

 


पेट्रोल डलाने के विवाद पर तीन बदमाशों ने कर दी युवक की बेरहमी से हत्या ।


दोस्त द्वारा बचाने का किया प्रयास पर आरोपियों ने उस पर भी किया जानलेवा हमला 

इंजीनियरिंग कर रहे अपने दोस्त से मिलने आया था मृतक, साथ गये थे पेट्रोलपंप ।

आरोपीगण रंगदारी औऱ रौबदारी के लिये लेकर घूम रहे थे हथियार ।

आरोपियों से अपराध मे प्रयुक्त हथियार व एक्टीवा गाडी जप्त ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो पर है पूर्व से हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई अपराध

       पंजीबद्ध । 

दिनांक 06/08/2025 की सुबह लगभग 04.00 बजे फरियादी अनमोल दुबे अपने दोस्त संस्कार बबेले के साथ एक्टिवा में पेट्रोल डलाने के लिये मिनाल गेट क्रमाक 03 के पेट्रोल पम्प पर पहुचे थे, जहाँ पर पहले पेट्रोल डलवाने की बात एक्टिवा पर सवार 03 लडको के द्वारा अनमोल दुबे एवं संस्कार बबेले को धमकाया फिर संजय (परिवर्तित नाम) बदमाश ने धारदार हथियार (छुरी) से माँ बहन की गाली देते हुये संस्कार बबेले पर जानलेव हमला किया, बीच बचाव करने आये दोस्त अनमोल दूबे पर भी आरोपी ने उसी छुरी से हमला कर दिया और अन्य साथी आरोपी द्वारा भी संस्कार और अनमोल पर हमला कर दिया गया, तीनो आरोपियों ने मिलकर संस्कार बबेले पुत्र आर.पी. बबेले उम्र 22 वर्ष निवासी बीना (जो इन्दौर में BA.LLB की पढाई कर रहा था) की बेरहमी से हत्या कर दी और एक्टिवा से फरार हो गये।  उक्त घटना पर तीनों आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 296,103(1) 3(5) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।    

              प्रकरण की गंभीरता के देखते हुए फरार आरोपियों की पहचान और शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल निर्देश दिये गये है । 

  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन - 02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा फरार अरोपियो की शीघ्र ही पहचान कर कार्यवाही करने हेतू निर्देश दिये गये जिस पर अति.पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग मनीष भारद्वाज के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में अयोध्यानगर पुलिस ने अलग अलग टीमें गठित कर हत्या के प्रकरण का पर्दाफास करते हुए आरोपी संजय (परिवर्तित नाम) तथा उसके 02 साथी सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार, एक्टिवा तथा अन्य सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।



घटना का विवरण :- दिनाक 06/08/2025 को फरियादी अनमोल दुबे पुत्र विनोद दुबे उम्र 23 साल नि. महावीर अपार्टमेंट अयोध्यानगर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 06/08/2025 की सुबह लगभग 04: 00 बजे फरियादी अनमोल दुबे अपने दोस्त संस्कार बबेले के साथ दोस्त की एक्टिवा में पेट्रोल डलाने के लिये मिनाल गेट क्रमाक 03 के पेट्रोल पम्प पर पहुचे थे, जहाँ पर पेट्रोल डलवाने की बात पर एक एक्टिवा पर तीन सवार लडको के द्वारा अनमोल दुबे एवं संस्कार बबेले को धमकाते हुये माँ बहन की गाली देते हुये जानलेवा हमला कर मारपीट की और उन तीनो लडको मे से एक ने अपनी कमर से छुरी निकालकर संस्कार के माथे पर एवं पेट पर बाये तरफ मार संस्कार की हत्या कर तीनो आरोपी मौके से फरार हो  गये  उक्त रिपोर्ट पर संजय (परिवर्तित नाम) एवं अन्य दो आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 296,103(1) 3(5) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के पालन में थाना स्तर पर टीमो का गठन कर घटनास्थल तथा रास्ते में लगे कई सीसीटीव्ही फूटेज से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपीगण के पास दिख रही एक्टिवा रजिस्ट्रेश के रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त की गई जिस पर तीनो आरोपियों की जानकारी प्राप्त की गई। जब तीनो आरोपियों के घर पर दबिस देने पर ज्ञात हुआ, घटना कारित कर तीनो घर से फरार हो गये, तथा मोबाइल बंद कर दिये है। टीम द्वारा तकनीकि तथा अन्य माध्यमों से आरोपियों की जानकारी लेकर विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिस दी गई, मुखबीर तंत्र लगातार विकसित कर आरोपियों का पीछा किया गया । आरोपीगण बैरसिया से गंजबासोदा पहुंच जहां घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को रेल्वे स्टेशन पार्किंग में खडी कर ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे, वहां से भिंड में अटेर क्षेत्र  में फरारी काटने की योजना बनाई पर पुलिस ने आरोपियों को ट्रेक कर भिंड पहुंच गई तथा लोकल पुलिस की मदद से दबिस दी परंतु आरोपीगण वहां से भी फरार होने में सफल हो गये, फिर आगरा पहूंचे जहां फरारी के लिये जिनके घर में रुके थे वहां भी जब पुलिस पहुंचती है तब आरोपी वहां भी पुलिस के पहुंचने के पहले चकमा देकर ग्वालियर आ जाते है, आरोपियों ने राजस्थान जाने का प्रयास किया किंतु पुलिस के आसपास पहुंचने की खबर लगते ही वहीं पर छुपे रहे जब आरोपियों लगा की कहीं भी आश्रय मुस्किल है तब उन्होने भोपाल वापस तय किया तथा अलग अलग होकर भोपाल आकर, सिहोर कुबेरेश्वरधाम, बालमपुर, मंडीदीप, बैरसिया तथा अन्य जगह छूपे रहे। और अंततः तीनो आरोपियों को भोपाल में विभिन्न स्थानो से पकडकर गिरफ्तार किया तथा उनसे घटना में प्रयुक्त हथियार, एक्टिवा तथा अन्य सामग्री जप्त करने में सफलता अर्जित की। 

जप्त सामग्री - घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की बडी छूरी, 01 एक्टिवा क्र, ईंटे एवं कपडे इत्यादि ।

गिरफ्तार आरोपी :-

आरोपी 1 - संजय (परिवर्तित नाम) उम्र 24 साल निवासी पूजा कालोनी करोंद थाना निशातपुतारा भोपाल

शिक्षा : 08 वीं

आपराधिक रिकार्ड : -

01. अप.क्र.  /18 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

02. अप.क्र.  /18 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

03. अप.क्र.  /19 धारा 302, 120-बी, 201, 34 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल

04. अप.क्र.  /19 धारा 392,411 भादवि थाना कोहेफिज़ा भोपाल

05. अप.क्र.  /21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

06. अप.क्र.  /21 धारा 294, 323, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

07. अप.क्र.  /22 धारा 25 आर्म्स एक्ट. थाना निशातपुरा भोपाल

08. अप.क्र.  /22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

09. अप.क्र.  /22  धारा 25 आर्म्स एक्ट. थाना रातीबढ़ भोपाल

10. अप.क्र.  /23 धारा 294, 323, 34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

11. अप.क्र.  /23 धारा 394 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट  थाना कमला नगर भोपाल

12. अप.क्र.  /25 धारा 296,115(2), 351(2),3(5) बी.एन.एस थाना निशातपुरा भोपाल

13. अप.क्र.  /25 धारा 296,324(4), 351(2), 351(5),3(5) बी.एन.एस थाना मिसरोद भोपाल

14. अप.क्र. 350/25 धारा 296, 103(1), 3(5) बी.एन.एस थाना अयोध्यानगर भोपाल


आरोपी 2 - दिनेश (परिवर्तित नाम) उम्र 24 साल निवासी-आदर्श अस्पताल के पीछे करोद थाना निशातपुरा भोपाल

शिक्षा-  अनपढ़

व्यवसाय- किराये का आटो चलाता है ।

आपराधिक रिकार्ड : -

01. अप.क्र.  /18 धारा 294, 323, 506 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

02. अप.क्र.  /18 धारा 379 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

03. अप.क्र.  /18 धारा 25 आर्म्स एक्ट. थाना तलैया भोपाल

04. अप.क्र.  /21 धारा 4(ए) सट्टा एक्ट. थाना निशातपुरा भोपाल

05. अप.क्र.  /21 धारा 13 जुआ एक्ट. थाना निशातपुरा भोपाल

06. अप.क्र.  /22 धारा 294, 324, 326, 506, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट. थाना निशातपुरा

    भोपाल

07. अप.क्र.  /23 धारा 34 आवकारी एक्ट. थाना निशातपुरा भोपाल

08. अप.क्र.  /23 धारा 294, 323, 506,34 भादवि थाना जहाँगिराबाद भोपाल

09. अप.क्र.  /25 धारा 296, 103(1), 3(5) बी.एन.एस थाना अयोध्यानगर भोपाल

आरोपी 3- सुभाष (परिवर्तित नाम) उम्र 25 साल नि. करोंद  थाना निशातपुरा भोपाल

शिक्षा - अनपढ़

व्यवसाय - मजदूरी करता है ।

आपराधिक रिकार्ड : -

01. अप.क्र.  /19 धारा 302, 120-बी, 201, 34 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल

02. अप.क्र.  /22 धारा 294,324,326,506,34 भादवि थाना निशातपुरा भोपाल

03. अप.क्र.  /25 धारा 296, 103(1), 3(5) बी.एन.एस थाना अयोध्यानगर भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. विजय करचुली उनि. सुदील देशमुख, उनि. जयवीर सिंह बघेल, सउनि. मनोज कछवाह, सउनि. मुश्ताक खान, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश जादौन, प्र.आर. 2638 सुदीप राजपूत, प्र.आर. 316 भागवत कुशवाह, प्र.आर. 1616 राजेन्द्र राजपूत, प्र.आर.167 सुरेश सिंह,  म.प्रआर. 1706 रोशनी जैन, प्रआर  2307 दिनेश मिश्रा, प्रआर. 860 मनीष मिश्रा, आर 4063 पुष्पेन्द्र, आर. 3581 सतीश यादव,आर. 3514 राजेश, आर. 3424 अंबरीश तिवारी, आर. 3688 नीरज साहू, आर. 4548 मनमोहन, म.आर. 502 अपर्णा कटारे, आर. 4343 जीवन, आर. 4361 राहुल जाट, आर. 3848 जितेन्द्र जाट, टेकनिकल सेल - आर. 3457 भूपन्द्र उईके, आर. 198 दीपक आचार्य की सराहनीय भूमिका रही ।

नोट - शिनाख्तगी की कार्रवाई एवं आरोपियों की पहचान गोपनीय रखने के उद्देश्य से उनके नाम प्रेसनोट में परिवर्तित कर लेख किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post