बुरहानपुर जिले में 22 जुलाई से 16 सितंबर, 2025 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है। यह अभियान वर्ष में दो बार (अधिकतम 6 माह तथा न्यूनतम 4 माह के अंतराल में) आयोजित किया जाता है। अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप मोजेस, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ यामिनी भूषण शास्त्री, जिला अस्पताल आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर, अस्पताल प्रबंधक धीरज चौहान, सेक्टर सुपरवाईजर विजय कुमार सोनी, अशफाक अंसारी एएनएम जमीला अंसारी द्वारा 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवाई एवं ओआरएस पैकेट वितरण कर किया गया।
Tags
बुरहानपुर
